फोन पर ले सकते है अपने डॉक्टरों से परामर्श - यशोदा अस्पताल समेत कई क्लीनिकों ने शुरू की व्यवस्था - डॉक्टरों की तरफ से मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा - लॉकडाउन के दौरान मरीज डॉक्टरों का परामर्श नहीं ले पा रहे थे - लगातार अस्पताल और क्लीनिकों में मरीज कर रहे थे फोन माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगाए गए २१ दिनों के लॉकडाउन के ११ दिन बीत चुके है। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श लेने वाले मरीजों की समस्या बढ़ गई है। इसको देखते हुए अस्पतालों ने फोन पर परामर्श देने की पहल की है। मरीज अपने अस्पताल या क्लीनिक में फोन कर डॉक्टर से बात कर परामर्श ले सकता है। लॉकडाउन के बाद से सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद है। ऐसे में हर सात से दस दिनों में डॉक्टर से परामर्श लेने वाले शुगर, दिल, किडनी आदि के मरीजों की समस्या बढ़ गई है। वह डॉक्टर को दिखाने अस्पताल नहीं आ पा रहे हैं। कुछ आ भी रहे हैं तो डॉक्टर नहीं होने की वजह से परामर्श नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में टीएचए के अस्पतालों और क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों ने फोन पर परामर्श देने की सुविधा शुरू की है। कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल समेत कई अन्य अस्पतालों ने यह सेवा शुरू की है। इसके साथ ही कई क्लीनिक में भी यह व्यवस्था चल रही है। जिससे लोग अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टरों से सलाह ले सके। यशोदा अस्पताल के सीओओ डा. सुनील डागर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मरीजों को घर बैठे ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। लॉकडाउन की वजह से मरीज डॉक्टर से सलाह नहीं ले पा रहे थे। इसको देखते हुए यह नई व्यवस्था मरीजों के लिए शुरू की गई है। अस्पताल और डॉक्टरों की तरफ से एक नंबर जारी किया है। उनके डाटा बैंक में सभी मरीजों के नंबर है। जिनपर मैसेज भेजकर सभी मरीजों को जानकारी दी जा रही है। इसके बाद मरीज उस नंबर पर अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्टर से बात कर सकता है।
फोन पर ले सकते हैं अपने डॉक्टरों से परामर्श