ट्रांसफार्मर से तांबा चुराने वाले गिरोह के दो बदमाश धरे

ट्रांसफार्मर से तांबा व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मुरादनगर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से जाइलो कार, ट्रांसफार्मर से चुराया गया तांबा और ट्रांसफार्मर खोलने के औजार बरामद हुए हैं। गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
एसपी देहात ने बताया कि मुरादनगर पुलिस बुधवार रात दिल्ली-मेरठ हाईवे पर गश्त कर रही थी, तभी एक जाइलो कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार शोभापुर रोड पर मोड़ दी। पीछा करने पर पांच लोग कार खड़ी करके भागने लगे। घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि तीन फरार होने में कामयाब हो गए। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस तथा जाइलो कार से ट्रांसफार्मर की कॉपर के 12 छोटे-बड़े बंडल, 6 रिंच, 2 पाइप रिंच, 6 ब्लेड, एक पेचकस व 6 हजार रुपये बरामद हुए। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ सदर अंशु जैन ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजय शर्मा निवासी राधेश्याम विहार फेस-5 थाना मुरादनगर व सरफराज निवासी मलिक नगर मुरादनगर के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गाजियाबाद के मुरादनगर, मोदीनगर, मसूरी के अलावा मुजफ्फरनगर सिविल लाइन क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तांबा व अन्य सामान चोरी की वारदातें की हैं। वहीं फरार बदमाश उस्मान, सलमान निवासीगण सीलमपुर दिल्ली व नदीम निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी न्यू सीमापुरी दिल्ली हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।