शाहीन बाग में कैसे हैं हालात
शाहीनबाग में जारी प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों में कोरोना का डर दिखने लगा था और मंच से वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और लोगों को बचाव और सावधानी बरतने की सलाह दी गई। इतना ही नहीं लोग एहतियात के तौर पर कई लोग मास्क लगाकर धरना स्थल पर पहुंचते है। कोरोना के चलते वहां लोगों की भीड़ भी कम हुई है। जहां पहले 2 से 3 हजार लोग जमा रहते थे वहीं कोरोना के खौफ के बाद यह संख्या 100 से 150 के बीच ही रह गई।
लगाई गई धारा 144
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के पास दिल्ली पुलिस ने धारा 144 भी लगाई थी। असल में हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग सड़क खाली कराने का आह्वान किया था हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया था लेकिन पुलिस ने एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है।