अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार द बीस्ट को ताजमहल के 500 मीटर में जाने की इजाजत अब तक नहीं मिली है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी अफसरों की गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में बात चल रही है।
अधिकारियों ने बताया कि द बीस्ट के लिए अस्थायी पास जारी कर दिया जाए, लेकिन बृहस्पतिवार रात तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। प्रशासन की तैयारी गोल्फ कार्ट से ही ट्रंप को ताजमहल के गेट तक ले जाने की है।
ट्रंप और उनकी पत्नी मेनालिया 24 फरवरी को ताज का दीदार करने आ रहे हैं। उनका एयरफोर्स वन विमान खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेगा। इस विमान के उतरने से पहले ही आगरा के आसमान में और किसी विमान के उड़ने पर पाबंदी लगा दी जाएगी।