महिला टी-20 विश्व कप: पहले मैच की जीत में 'हीरो' बनीं आगरा की पूनम, दीप्ति ने भी दिखाया दम

महिला टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ताजनगरी की दो बेटियां भारत की जीत में हीरो रहीं। लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, तो वहीं दीप्ति शर्मा ने बल्ले का दम दिखाते हुए नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली।


पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया और टी-20 विश्व कप में विजयी शुरुआत की है। शानदार प्रदर्शन से पूनम यादव प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। पूनम और दीप्ति के शानदार प्रदर्शन से आगरा के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है।