डॉक्टर अपहरण कांड में आरोपों से घिरे मथुरा के एसएसपी हटाए गए, गौरव ग्रोवर बने पुलिस कप्तान

डॉक्टर अपहरण कांड में फिरौती की रकम के बंटवारे के आरोपों से घिरे मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर को शुक्रवार देर रात हटा दिया गया। उन्हें विशेष जांच लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है। उनकी जगह गौरव ग्रोवर को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है। 


डॉक्टर अपहरण कांड में आईजी आगरा ए सतीश गणेश द्वारा की गई जांच में एसएसपी से लेकर एसएचओ तक की भूमिका संदिग्ध बताई गई थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। 

इसके बाद हाइवे थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था, जबकि संबंधित सर्किल के क्षेत्राधिकारी को एसएसपी कार्यालय से संबद्ध किया था। अब एसएसपी पर गाज गिरी है।  उधर, डॉक्टर का अपहरण करने वाले चारों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है।