दुनिया को अनोखे ढंग से जादूगरों की जिंदगी से रूबरू कराकर ‘हैरी पॉटर’ के किरदार को चर्चित करने वाली जेके रोलिंग जल्द ही अपना एक नया उपन्यास पेश करने जा रही हैं। खास बात ये है कि इस ब्रिटिश लेखिका ने अपने नए उपन्यास के लिए एक बंगाली युवक की जिंदगी की कहानी को केंद्रबिंदु बनाया है। नेत्रप्रसाद शर्मा नाम का यह युवक कोई बड़ा उद्योगपति या अन्य किसी तरह का स्टार नहीं बल्कि एक आम आदमी है और बक्सा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में लोगों के लिए टूर गाइड का काम करते हुए अपना घरबार चलाता है।
रोलिंग ने नेत्रप्रसाद की जीवनी पर 272 पेज के उपन्यास का एक ड्राफ्ट लिखकर उसकी मंजूरी के लिए भेजा है। साथ ही इस ड्राफ्ट में होने वाले बदलावों पर चर्चा के लिए नेत्रप्रसाद को कैलिफोर्निया आने का आमंत्रण दिया है। पांपू बस्ती में रहने वाले नेत्रप्रसाद 10वीं कक्षा भी पास नहीं कर पाए थे। करीब एक साल पहले बक्सा टाइगर रिजर्व में अमेरिकी छात्रों का एक दल पहुंचा। इन छात्रों को नेत्रप्रसाद ने टाइगर रिजर्व की सैर कराई। इस दौरान सभी छात्र वन्यजीवों के प्रति नेत्रप्रसाद के ज्ञान और जंगली जानवरों को तलाशने की क्षमता से इतना प्रभावित हुए कि उसका इंटरव्यू भी करके साथ ले गए।
इन छात्रों के जरिये नेत्रप्रसाद की जानकारी जेके रोलिंग तक पहुंची। वह भी उसकी कहानी से बेहद प्रभावित हुई और इसके बाद उन्होंने नेत्रप्रसाद को फोन किया। अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन देखने के बावजूद नेत्रप्रसाद को पहली बार में यह यकीन नहीं हुआ कि हैरी पॉटर सरीखा एतिहासिक किरदार गढ़ने वाली लेखिका ने उन्हें फोन किया है। इसके बाद रोलिंग ने उनके ऊपर उपन्यास लिखने की बात कही और उन्हें जुलाई में कैलिफोर्निया आने का आमंत्रण दिया। इस दौरान वे नेत्रप्रसाद का रहन-सहन और काम के बारे में गहराई से जानेंगी। नेत्रप्रसाद के पासपोर्ट और वीजा का भी इंतजाम रोलिंग ही कर रही हैं।