वेदांत क्रिकेट एकेडमी ने रैक फॉर प्रो. क्रिकेट एकेडमी को 180 रनों से हराया
तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर श्रीराम क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित फोर्थ ऑल इंडिया इन्दर पहलवान चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का 10वा लीग मैच वेदांत क्रिकेट एकेडमी तथा रैक फॉर प्रो. क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे रैक फॉर प्रो. क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसमे वेदांत क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम ने 35 ओवर मे 259 रनों पर ऑल आउट हो गयी, जिसमे देवांश सिंह ने 71 ने अनुष अत्री ने 26 अक्षय त्यागी ने 23 रनों का योगदान दिया, विरोधी टीम की की तरफ से गेंदबाजी मे 64 रन अतिरिक्त दिए गये जिसमे निमेष त्यागी ने तीन भव्य सिंह एवं ओम सोलंकी ने दो-दो विकेट सयुक्त रूप से प्राप्त किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रैक फॉर प्रो. क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 16 ओवर मे मात्र 79 रनों पर ऑल आउट हो गयी जिसमे एक मात्र बल्लेबाज निमेष त्यागी ने 24 एवं विराज सरस्वत ने 12 रनों का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे देवांश सिंह ने 6 विकेट लिए साथ ही हर्ष चौधरी ने दो विकेट प्राप्त लिए। वेदांत क्रिकेट एकेडमी ने रैक फॉर प्रो. क्रिकेट एकेडमी को 180 रनों से हराया मैन ऑफ़ दी मैच के पुरस्कार से गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले देवांश सिंह को सम्मानित किया गया, फेयर प्ले अवार्ड निमेष त्यागी को दिया गया इस मौक़े पर विशाल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक किशन यादव श्रीराम क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक अंकित यादव, टूर्नामेंट आयोजक रामप्रकाश, राहुल ढ़िल्लोद, नितिन तंवर विकास कुमार  आदि लोग मौजूद रहे।