TVS iQube Electric Scooter लॉन्च, Bajaj Chetak और Benling Aura से मुकाबला, जानें कीमत, फीचर्स

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube (आईक्यूब) लॉन्च कर दिया है। Bajaj (बजाज) के बाद TVS दूसरी भारतीय कंपनी है जिसने भारतीय बाजार में अपना Electric Scooter (इलेक्ट्रिक स्कूटर) लॉन्च किया है। टीवीएस अपने नए स्कूटर iQube के हर महीने 1000 यूनिट तैयार करेगी और पहले कुछ दिनों में लगभग 100 यूनिट बेचने की उम्मीद है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर या चुनिंदा डीलरशिप पर 5,000 रुपये में TVS iQube की बुकिंग कर सकते हैं। इसकी बिक्री सबसे पहले बंगलूरू में की जाएगी। जिसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में भी बेचा जाएगा।