खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरठ-बुलंदशहर निर्माणाधीन हाईवे पर मंगलवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने खरखौदा थाने की पुलिस जीप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सिपाही संदीप गिरी (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।
बताया जा रहा हैं कि खरखौदा थाने की धीरखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा रामरतन, थाने के सिपाही चालक संदीप गिरी निवासी रंगपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर के साथ मंगलवार आधी रात को निर्माणाधीन मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गश्त के लिए निकले थे। संदीप गिरी सूमो को चला रहे थे, इस सूमो में थाने के सिपाही अमित कुमार और सचिन कुमार भी पीछे की सीट पर बैठे थे, और दरोगा रामरतन सूमो में आगे की तरफ बैठे थे। जैसे ही हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास सूमो सड़क किनारे खड़ी हुई, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सूमो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूमो पलटी खा गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ।