नगर निगम जीटी रोड का जाम खत्म करने के लिए ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग बनाएगा। पुलिस अधिकारियों और नगरायुक्त की वार्ता के बाद ठाकुरद्वारा तिराहे से एमएमजी अस्पताल तक पुल के नीचे पार्किंग बनाने पर सहमति बन गई है। नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को पैमाइश कराकर यहां पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि ठाकुरद्वारा तिराहे के आसपास दुकानदारों के वाहन पार्किंग में खड़े हो जाने से इस मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।
तीन दिन पूर्व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस क्षेत्र का निरीक्षण कर जाम की समस्या से निपटने के निर्देश दिए थे। एएसपी संदीप कुमार मीणा और घंटाघर कोतवाली एसएचओ मंगलवार को नगर आयुक्त दिनेश चंद्र से मिलने नगर निगम पहुंचे। उन्होंने बताया कि ठाकुरद्वारा मोड़ के आसपास व्यापारियों के साथ वार्ता में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग न होने की मिली है। व्यापारियों के वाहन दुकानों के बाहर खड़े होने से यहां जाम लगता है। व्यापारियों का कहना है कि पुल के नीचे पार्किंग स्टैंड बनाकर ठेका छोड़ दिया जाए तो यहां दूरदराज के लोगों के वाहन खड़े होने बंद हो जाएंगे। उनका कहना है कि उनके वाहनों को पार्किंग के लिए स्थान मिल जाएगा तो दुकानों के बाहर वाहन खड़े होने बंद हो जाएंगे। इससे जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। नगरायुक्त दिनेश चंद्र और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग बनाने पर सहमति बनी। नगरायुक्त ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर को ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे पैमाइश कराकर वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पार्किंग स्टैंड तैयार कराकर ठेका छोड़ा जाएगा।
ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग बनाकर खत्म होगा जाम