तेज आवाज में म्यूिजक बजाया तो डीएल होगा िनलंिबत

 बाइक से गोली चलाने या धमाके जैसी आवाज निकालने पर परिवहन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। ऐसे मामले में बाइक को जब्त कर चालक का डीएल निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा ऑटो या किसी दूसरे वाहन में बैठकर तेज म्यूजिक बजाते पर भी कार्रवाई की जाएगाी। विभाग जल्द ही ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाएगा।
एआरटीओ प्रशांत तिवारी ने बताया कि बाइकों में अक्सर धमाके या गोली की तरह आवाज करने वाले साइलेंसर लगवा लिए जाते हैं। जब भी यह बाइक किसी दूसरे वाहन के पास से गुजरती है तो तेेज आवाज आती है। इससे दूसरा वाहन चालक व सवारी डर जाती हैं। अचानक तेज आवाज से हादसे का डर बना रहता है। इसी तरह ऑटो या अन्य वाहनों में तेज आवाज से म्यूजिक बजाने पर आम लोगों को परेशानी होती है। अब ऐसे मामलों में वाहन जब्त कर लिए जाएंगे। साथ ही डीएल भी निलंबित किया जाएगा।
एक माह में 37 डीएल निलंबित
नियमों का पालन नहीं करने पर परिवहन विभाग की ओर से 37 लोगों के डीएल निलंबित किए गए हैं। इनमें 20 से अधिक दोपहिया चालक हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर दोपहिया वाहन स्वामी ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।