Tata Motors की हाल ही में लॉन्च हुई SUV कार Tata Harrier के ऑटोमैटिक वेरिएंट के आने की चर्चा थी। इसके बाद से ही इस कार का ऑटो बाजार में प्रतीक्षा होने लगी। हालांकि कार प्रेमियों का यह इंतजार जल्द होने वाला है। टाटा मोटर्स जल्द हैरियर का अपडेट मॉडल पेश करने की योजना में है। कंपनी नई Tata Harrier को फरवरी में Auto Expo 2020 में लॉन्च कर सकती है। Tata Motors ने एक टीजर विडियो रिलीज किया है, जिसमें अपडेटेड Harrier के बारे में कई जानकारी सामने आई है। जानते हैं नई Tata Harrier की 6 बड़ी बातें।
Tata Motors लॉन्च करेगी Tata Harrier का नया वर्जन,