नगर के वार्ड नं. 6 पटेल नगर में एक मकान में आभूषणों सहित 1 लाख 60 हजार रुपये की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सूरजभान ने बताया कि 28 जनवरी को वह परिवार सहित अपने भतीजे के लग्न कार्यक्रम में गांव कांगरका गया हुआ था। देर रात क़रीब 11 बजे जब वह वापस घर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और घर के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।
पीड़ित का आरोप है कि घर में रखी अलमारी को तोड़कर चोर उसमें रखे हजारों रुपये के सोने और चांदी के आभूषणों सहित 1 लाख 60 हजार रुपये ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित सूरजभान की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।