स्वाद और सेहत का है अनोखा मेल

मीठा खाना बहुत से लोगों को पसंद होता है। खाने के बाद तो मीठा एक परंपरा है। लेकिन घर में मीठा बनाने के नाम पर हर बार वहीं खीर और सेंवई बनाकर ऊब गए हैं तो इस बार ट्राई करें साबुदाना फ्रूट बाउल। इस खास डेजर्ट से सेहत भी अच्छी होगी और टेस्टी भी होगा। 


आधा कप साबुदाना, आधा कप नारियल का दूध, तीन बड़े चम्मच कंडेस्ड मिल्क, ड्राई फ्रूट कटे हुए, कटे हुए फल (जिसमें सेब, अनार, संतरा, अन्नास) या फिर अपने पसंद के फल शामिल ले सकते हैं।