शुक्रवार को दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में पहुंचने के बाद से सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिनेत्री के खिलाफत और समर्थन में लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच रिलीज हुई फिल्म पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। पुलिस और मॉल प्रबंधनों का कहना है कि लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में फिल्म का आनंद उठाया।
टीएचए के विभिन्न मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने को महिलाओं और कपल्स की भीड़ अधिक रही। इंदिरापुरम की प्रियंका दोस्तों के साथ फिल्म देखने पहुंची। फिल्म देखकर बाहर निकली सहेलियों ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि एसिड पीड़ित का रोल दीपिका ने बखूबी निभाया है। महिलाओं ने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए ताकि एसिड पीड़िता का दर्द महसूस कर सकें और इस तरह का कोई अपराध न करें। सोशल साइट पर जिस तरह दीपिका के विरोध में फिल्म छपाक को लेकर कई लोगों में गुस्सा है, उस हिसाब से मॉल-मल्टीप्लेक्स में स्थिति सामान्य रही। मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर पर लोगों की सामान्य भीड़ दिखी। हालांकि फिल्म देखने में महिलाएं आगे रहीं। वीकेंड पर फिल्म देखने वालों की भीड़ बढ़ सकती है।
तैनात रही पुलिस
छपाक फिल्म रिलीज होने पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने टीएचए के सिनेमाघरों पर पूरी सतर्कता बरती। इस वजह से किसी भी जगह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका। मूवी का सोशल मीडिया पर पक्ष और विरोध को देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने सिनेमाघरों पर अपनी चौकसी बढ़ा दी। सुरक्षा व्यवस्था को देखकर लोगों ने परिवार और बच्चों के साथ फिल्म देखी। महागुन मॉल वैशाली के प्रबंधक फैजल खान ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में फिल्म चली है। किसी तरह का कोई विवाद नहीं रहा है। पुुलिस अधीक्षक नगर डॉ. मनीष मिश्र ने बताया है कि कहीं से किसी तरह के विरोध आदि की सूचना नहीं आई है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क रही।
आप और सपाइयों ने देखी फिल्म
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर सपाई नेता भी फिल्म देखने पहुंचे। मोहन नगर के वर्ल्ड स्क्वेयर मॉल में सपा नेता मनमोहन झा गामा, जब्बार मलिक, साबिर चौधरी आदि कई लोग फिल्म देखने पहुंचे। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी अपने कुछ लोगों के साथ फिल्म देखने पहुंचे।
सिनेमाघरों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस, अंदर चलते रहे शो