श्याम परिवार मस्त मंडल ने आयोजित किया श्री श्याम फागुन महोत्सव
 श्याम परिवार मस्त मंडल द्वारा कवि नगर रामलीला मैदान में श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा का विशाल दरबार कोलकाता के कलाकारों द्वारा बनाया गया इसकी सजा देशी विदेशी प्रजाति के फूलों द्वारा की गई । बाबा का दरबार केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर किया गया था, जहां बाबा केदारनाथ के भी दर्शन श्याम दरबार में लोगों ने किए।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सौरव जायसवाल ने बताया कि बाबा के दरबार में अखंड ज्योत का आयोजन किया गया 56 व्यंजनों का 56 भोग बाबा को लगाया गया। इस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए विश्व प्रसिद्ध गायक कन्हैयालाल मित्तल, उमा लहरी, हरमिंदर सिंह रोमी, मास्टर कृष्णा अग्रवाल, नितिन मित्तल, चमन गर्ग, श्रीकांत शर्मा, विशाल गोयल ने बाबा के भजनों से लोगों को मन मुग्ध किया। भजनों का कार्यक्रम देर रात तक चला। उन्होंने बताया कि श्याम मस्त परिवार मंडल पिछले 12 सालों से लगातार वार्षिक उत्सव को श्री श्याम प्रभु के भजनों के कार्यक्रम  के माध्यम  से बना रहा है। इस दौरान प्रधान सुशील गुप्ता, महामंत्री शरद जैन, अमित गुप्ता, अजय गुप्ता, अनुराग पौदार, दीप गुप्ता, सचिन गोयल, लोकेश सिंघल, सचिन मित्तल, सहित समस्त परिवार मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।