श्री श्याम परिवार मस्त मंडल के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में प्रधान सुशील गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम परिवार मस्त मंडल द्वारा अपना 12 वार्षिक उत्सव मनाने जा रहा है यह उत्सव 26 जनवरी दिन रविवार प्रातः 11:00 बजे शुरू होकर हरि इच्छा तक चलेगा स्थान कवि नगर रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस बार शाम जगत के स्वर्णिम काल में पहली बार केदारनाथ मंदिर के दृश्य में बाबा श्याम के साक्षात दर्शन भक्तों को हो पाएंगे उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 15 दिनों से रामलीला मैदान में कोलकाता से आए कुशल कारीगरों द्वारा बाबा का विशाल दरबार बनाया जा रहा है बाबा का श्रृंगार विदेशी फूलों से किया जाएगा महामंत्री शरद जैन ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2020 शुक्रवार को बाबा श्याम की संगीतमय शोभायात्रा शाम 4:00 बजे शास्त्री नगर ई ब्लॉक से प्रारंभ होकर डी ब्लॉक कांटे उत्तम स्कूल शास्त्री नगर चौराहा कवि नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान कविनगर पर समापन होगा मीडिया प्रभारी सौरव जायसवाल ने प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए बताया कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बाबा का दरबार बावा का श्रृंगार श्याम रसोई अखंड ज्योत रहेगा बाबा को 56 व्यंजनों का 56 भोग का प्रसाद से भोग लगाया जाएगा बाबा का गुणगान विश्व प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल उमा लहरी हरमिंदर सिंह रोमी मास्टर कृष्णा अग्रवाल नितिन मित्तल चमन गर्ग श्रीकांत शर्मा विशाल गोयल के द्वारा अपने भजनों से बाबा का गुणगान करेंगे इस अवसर पर अमित गुप्ता अजय गुप्ता पराग पोद्दार दीप गुप्ता सचिन गोयल सचिन मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे
श्री श्याम परिवार मस्त मंडल का 26 जनवरी को होगा 12वां वार्षिक उत्सव