सेमीफाइनल मैच मे एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ने टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराकर फाइनल में किया
नोएडा। तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर श्रीराम क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित फोर्थ ऑल इंडिया इन्दर पहलवान चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस तथा टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसमे टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम ने 34 ओवर मे 148 रनों पर ऑल आउट हो गयी, जिसमे हनी ग़ुज्जर 28 दक्ष पाण्डेय ने 24 रनों का योगदान दिया, एसआरसीए टीम की तरफ से गेंदबाजी मे 38 रन अतिरिक्त दिए गये जिसमे अर्जुन यादव ने शानदार गेंदबाजी मे चार विकेट लिए साथ ही मयंक भाटी एवं विवेक कुमार ने दो-दो विकेट सयुक्त रूप से प्राप्त किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की टीम ने लक्ष्य 32 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर विजय प्राप्त कर के फाइनल मे प्रवेश किया एसआरसीए की तरफ से समीर सिंह ने नाबाद 38 एवं श्रेयांश टंडन ने नाबाद 29 मानस मिश्रा ने 27 रनों का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे सात्विक कुमार ने तीन आशमन गुलाटी एवं ऋषभ ने दो-दो विकेट सयुक्त रूप से लिए

एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ने टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल मे प्रवेश किया मैन ऑफ़ दी मैच के पुरस्कार अर्जुन यादव को दिया गया, इस मौक़े पर विशाल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक किशन यादव श्रीराम क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक अंकित यादव, टूर्नामेंट आयोजक रामप्रकाश, मुकेश शर्मा, विभा चौधरी, शिलांकुर कुमार, राहुल ढ़िल्लोद आदि लोग मौजूद रहे