जनपद गाजियाबाद में आयुर्वेद ज्ञान वाणी के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा बोर्ड के सदस्य डॉ धन्वन्तरि त्यागी जी ने उपस्थित चिकित्सकों को चिकित्सालयो पर लागू होने वाले नियम व कानून से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन जनपद अध्यक्ष डॉ विनीत जैन ने किया।
कार्यशाला में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ संजय त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य एस के ए गोलिया , राष्ट्रीय महासचिव डॉ विवेक राठौर, जनपद कोषाध्यक्ष डॉ.इन्द्रेश त्यागी, डॉ.राजीव त्यागी, डॉ.वी.पी.मुवार, डॉ.एम.पी.जैन, डॉ.मनमीत, डॉ.राग्या, डॉ.नन्दिनी, डॉ.आरती, डॉ.आशा, डॉ.अनुज, डॉ.नीरज आदि उपस्थित रहे।
आयुर्वेद कार्यशाला में वैद्य गोलिया ने बताया कि आज बदलते परिवेश में भी सरसों का तैल भोजन पकाने, शरीर पर मालिश करने व औषधीय गुणों में सभी के लिए लाभकारी है। डॉ.संजय त्यागी व डॉ.राठौर ने सभी से संस्था द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य जागरुकता अभियान को निरन्तर सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया। समापन के समय चरक आयुर्वेद से संजय व सचिन जी के साथ आरुषि हेल्थकेयर से उपस्थित नरेन्द्र जी ने मंचासीन चिकित्सको व वक्ताओं को सम्मानित करते हुए अभिनन्द किया।