संदिग्ध हालात में युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार को रुकवा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कलां निवासी मुन्नू उर्फ मुकेश(26वर्ष) पुत्र बीर सिंह जाटव का रविवार की दोपहर करीब तीन बजे उसके घर में ही शव मिला। मृतक के भाई ने बताया कि वह तीन भाई है। सभी भाई परिवार के साथ अलग रहते थे। मुन्नू का पत्नी से विवाद होने के कारण पत्नी मायके गई हुई थी। वह घर पर अकेला ही रहता था। दोपहर करीब तीन बजे जब वह मुन्नू के घर गया तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मौत की सूचना पर परिवार के सभी लोग जमा हो गए। मुन्नू की मौत स्वाभाविक होने के कारण वह उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे।
निरीक्षक सूरज सिंह ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली की कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कलां में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। और परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर अंतिम संस्कार रुकवा दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पुलिस ने रूकवाया अंतिम संस्कार