राज पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
29 जनवरी 2020  को विद्या की देवी सरस्वती देवी के अवतरण दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर रसम द्वारा राज पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय गोयल व पंडित अशोक भारतीय द्वारा दीप जलाकर किया गया 

संजय गोयल ने बोलते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा ही आप सब का देश का विकास सरलता से होसकता है भारत को विकसित देश बनने के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना होगा 

संदीप त्यागी रसम ने बोलते हुए कहा कि देशभक्तिपूर्ण पूर्ण शिक्षा के बल पर ही भारत भविष्य में विश्व का सिरमौर बनेगा व देशहित में हर युवा देशविरोधी ताकतो को हर स्तर पर जवाब देगा कुछ धूर्तो ने तथाकथित रूप से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध का आड में देश तोडने के नारे लगाकर अपने नापाक मंसूबे बता दिये हैं जो किसी भी कीमत पर सफल नही होने दिये जायेंगे अशोक भारतीय ने कहा 

जिस संविधान बचाने के लिए तथाकथित रूप से कुछ लोग देश में वातावरण बिगाडने के लिए लड रहे हैं राजनीतिक विरोध में देशविरोधी सोच को बढा रहे हैं सरकार उसे कतई सहन न करे वह लोग एक बार अनुच्छेद 51ए के अंतर्गत वर्णित कर्तव्यों को विस्तार से समझें

समझने में परेशानी हो तो हमसे मिलो 

केंद्र सरकार से देशहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने व दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने वाले का मतदान अधिकार चुनाव लड़ने का अधिकार सहित पैदा होने वाले बच्चे को आजीवन मतदान से चुनाव लड़ने से दूर रखने का कानून बनाने की मांग की गई राज पब्लिक स्कूल के 

बच्चो ने पहाडा सुना प्रतियोगिता में अपने बुद्धि बल का परिचय देते हुए यूकेजी व फस्ट क्लास में 25 व 30 तक पहाडे सुनकर चकित कर दिया जिन्हें पुरूष्कार देकर हौसलाअफजाई की गई 

वीर हकीकत राय का बलिदान सन 1734 में हुआ बसंत पंचमी के दिन फांसी देने की बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए 

मतदान को अनिवार्य राष्ट्रीय कर्तव्य बनाए जाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों की तरफ से एक पत्र भेजकर चुनाव आयोग व महामहिम राष्ट्रपति जी से इस विषय में शीघ्र कानून बनाने की मांग की

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  पंडित अशोक भारतीय संजय गोयल 

एडवोकेट संदीप त्यागी रसम करमवीर धिंगान राजकुमारी त्यागी एम के त्यागी ऋषिक त्यागी मंजू तोमर  सुधा सीमा ज्योति संगीता कुसुम सावन हिमांशु मुख्य रूप से उपस्थित रहे