राधा माधव महिला मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा शिव मंदिर नेहरू नगर सेकंड में कराई जा रही है जिसमें कथावाचक पंडित लक्ष्मी कांत शास्त्री जी वृंदावन के द्वारा की जा रही है दिनांक 19 जनवरी 2020 को पंडित जी द्वारा बहुत ही सुंदर प्रसंग गोवर्धन पर्वत श्री कृष्ण एवं ग्वालो की बाल लीला पर किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ जायसवाल को भागवत पीठ से लक्ष्मी कांत शास्त्री जी द्वारा माला पटका एवं प्रसाद द्वारा आशीर्वाद दिया कथा के आयोजक गण में सीमा गुप्ता ममता गुप्ता मीनू गुप्ता वीना मित्तल वीना बोरा डॉली शर्मा अंजू गर्ग एवं मंदिर समिति के सभी सदस्य मौजूद थे इस आयोजन में सोनू सिंघल का विशेष योगदान रहा।
राधा माधव महिला मंडल द्वारा भागवत कथा आयोजित