पुलिसकर्मी बनकर घरों में डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने प्रेसवार्ता में बताया कि अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। खानाबदोश समाज से ताल्लुक रखने वाले उक्त बदमाश पुलिस बनकर डकैती डालते हैं। इन बदमाशों ने 24 दिसंबर 2019 की रात को मसूरी थानाक्षेत्र के सिकरोडा में दो घरों के अलावा मेरठ व हापुड़ में भी डकैती डाली थी। बदमाशों के कब्जे से असलहा और वारदात में लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं।
एसपी देहात ने बताया कि मसूरी पुलिस ने क्षेत्र के गांव निडौरी निवासी नरेंद्र, अंकुश व अर्जुन को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश खानाबदोश हैं और झुग्गी डालकर रहते हैं। नरेंद्र के पास ईको कार है, जिसका इस्तेमाल डकैती व लूटपाट में किया जाता है। गिरोह के बदमाश पुलिस बनकर घरों में घुसते हैं और अपहृत लड़की छिपाने का आरोप लगाते हुए घर खंगाल डालते हैं। 24 दिसंबर को भी बदमाशों ने मसूरी के सिकरोडा निवासी दिलशाद व सुमित वर्मा के घर में डकैती डाली थी। दिलशाद के घर में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। एसपी देहात के मुताबिक उक्त दोनों घटनाओं के बाद गिरोह ने गत 4 जनवरी हापुड़ के बक्सर, 21 जनवरी को मेरठ के परीक्षितगढ़, 24 जनवरी की रात परतापुर और 26 जनवरी की रात को खरखौदा में डकैती डाली थी। खरखौदा पुलिस ने तीन बदमाशों को ईको कार सहित गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए थे। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर नाहर रोड पर रेलवे अंडर पास के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया।
टोटका अपनाता है गिरोह
एसपी देहात ने बताया कि उक्त गिरोह पुलिस से बचने के लिए टोटका अपनाता है। जिन घरों में डकैती डाली जाती है, उनमें से किसी घर में बदमाश खाना बनाकर खाते हैं तो किसी घर में वारदात के बाद शौच करते हैं। मसूरी में दिलशाद के घर में भी बदमाशों ने अंडे उबालकर खाए थे।
यह माल हुआ बरामद
सीओ सदर अंशु जैन ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, दो चाकू, चार जोड़ी पाजेब, पांच जोड़ी कुंडल, पांच जोड़ी बिछुवे, तीन हाथ घड़ी, एक खंडवा, सोने की तीन अंगूठी, एक हार, दो कंगन, चार जोड़ी चूड़ी, एक पैंडल, दो बाली व 5 हजार रुपये बरामद हुए हैं। नरेंद्र पर 6, अंकुश पर 6 और अर्जुन पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। अंकुश गत दिसंबर में ही जेल से छूटकर आया है।
पुलिस बनकर डकैती डालने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार