गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की आज होने वाली बोर्ड बैठक फिर टल गई है। बैठक के टलने की वजह मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम को लखनऊ एक बैठक में शामिल होना है। जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह बोर्ड की बैठक कराने के लिए कोई नई तारीख मंडलायुक्त से बात करके तय की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले बोर्ड की बैठक 27 दिसंबर को भी होनी थी।
फिर टली जीडीए की बोर्ड बैठक, मण्डल आयुक्त का लखनऊ में बुलावा बना वजह