गाजियाबाद-नई दिल्ली के बीच चलने वाली लेडीज स्पेशल ईएमयू का संचालन शुक्रवार से फिर शुरू हो गया है। अब गाजियाबाद और साहिबाबाद क्षेत्र से दिल्ली आने-जाने वाली नौकरीपेशा महिलाओं और पढ़ने जाने वाली छात्राओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद और दिल्ली के बीच एक फेरा लगाती है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू (64449) लेडीज स्पेशल सुबह 8:30 बजे गाजियाबाद से चलेगी और 8:40 बजे साहिबाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 9:20 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचती है। इस ट्रेन में रोजाना एक हजार से ज्यादा महिलाएं दिल्ली तक का सफर करती हैं। शाम को यह ट्रेन 5:50 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होती है और शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, आनंद विहार होती हुई 6:17 बजे साहिबाबाद पहुंची हैं। एक मिनट के स्टॉपेज के बाद साहिबाबाद से रवाना होकर यह लेडीज स्पेशल ईएमयू शाम 6:40 बजे गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचती हैं। इस ट्रेन का संचालन बंद होने से दिल्ली-गाजियाबाद के बीच सफर करने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।