पलेस ब्लाउज संग साड़ी पहने हिना खान ने किया करीना कपूर को कॉपी

हिना खान टीवी की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका स्टाइल सेंस कमाल का है। वेस्टर्न हो या एथिनिक दोनों में को ही हिना खान बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं। पिछले दिनों लायन्स गोल्ड अवार्ड नाइट में शिरकत करने पहुंची हिना खान का लुक बेहद खास था। दरअसल हिना ने सफेद और पीली साड़ी पहन रखी थी। जिसका स्टाइल करीना कपूर की हैंड प्रिंटेड साड़ी से मैच करता है। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें।