मिनटों में तैयार हो जाएगा टेस्टी पोहे से बना फ्राइड बॉल्स

शाम के नाश्ते में पोहा खाना पसंद करते हैं लेकिन रोज वहीं बनाकर बोर हो गए हैं तो पोहे से बनाएं फ्राइड बॉल्स। सब्जियों से भरपूर होने के साथ ही ये फ्राइड बॉल्स टेस्टी भी होंगे। तो चलिए जानें उसे बनाने की रेसिपी।


फ्राइड बॉल्स बनाने की सामग्री


एक कप पोहा, एक बड़ा चम्मच लाल, पीली और हरी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई, एक छोटा चम्मच प्याज कटा हुआ, दो छोटी गाजर कसी हुई, दो बड़े चम्मच नारियल कद्दूकस किया हुआ, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, एक बड़ा चम्मच तेल, एक बड़ा चम्मच गाढ़ी दही, आधा चम्मच सरसों, करी पत्ता,नमक स्वादानुसार