ग्रेनो वेस्ट की अजनारा ली गार्डेन सोसायटी में बृहस्पतिवार को बिजली मीटर से मेंटेनेंस शुल्क काटने पर कई फ्लैटों की बिजली गुल हो गई। शिकायत के बाद एनपीसीएल ने नोटिस जारी कर तत्काल इस पर रोक लगाने का आदेश दिया है। लोगों ने कॉमन एरिया के नाम पर अतिरिक्त धनराशि वसूलने का भी आरोप लगाया है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर बिल्डर ने मांग नहीं मानी तो फिर प्राधिकरण व बिल्डर कार्यालय पर धरना देंगे।
बिल्डर ने एक जनवरी से बिजली मीटर से मेंटेनेंस शुल्क लेने की सार्वजनिक सूचना जारी की थी। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत एनपीसीएल से की। नोटिस जारी कर फैसले को वापस लेने का आदेश दिया, लेकिन बिल्डर ने एनपीसीएल के आदेश को अनदेखा कर बिजली मीटर से मेंटेनेंस शुल्क लेना शुरू कर दिया। एनपीसीएल के अफसरों ने बताया कि बिल्डर को चेतावनी दी गई है कि अगर तत्काल मीटर से शुल्क वसूलना बंद नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में मामला दर्ज कर सोसायटी की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
कॉमन एरिया के नाम पर मांगें अतिरिक्त रुपये
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने पिछले साल सितंबर माह से कॉमन एरिया पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था। हर फ्लैट पर करीब 110 रुपये का बोझ बढ़ गया। जबकि, सभी निवासी दो साल के मेंटेनेंस शुल्क का एकमुश्त भुगतान कर चुके थे। उस समय विरोध के बाद बिल्डर ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब बिल्डर ने अतिरिक्त धनराशि भी बिजली मीटर से काट ली है। सितंबर से दिसंबर तक के करीब 500 रुपये प्रति फ्लैट से वसूला गया है।
मेंटेनेंस बढ़ाया तो करेंगे विरोध प्रदर्शन
निवासियों ने बताया कि सोसायटी में अभी पार्क, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम आदि की सुविधा नहीं है। जबकि, बिल्डर मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में सार्वजनिक नोटिस भी जारी कर दिया है। आरोप है कि पहले ही बिल्डर दो रुपये प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से मेंटेनेंस शुल्क ले रहा है। उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण और सुरक्षा आदि की व्यवस्था भी अच्छी नहीं है। बार-बार परेशान होना पड़ता है।
बिजली मीटर से मेंटेनेंस शुल्क नहीं लिया जा सकता। अजनारा बिल्डर की शिकायत मिली है। नोटिस जारी कर तत्काल फैसला वापस लेने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
सारनाथ गांगुली, वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) एनपीसीएल
बिना किसी सुविधा के बिल्डर मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है। सुबह अचानक घर की बिजली कट गई। परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिल्डर मानमानी से बाज नहीं आया तो फिर प्रदर्शन करेंगे।
नीतिश गुप्ता, निवासी
बिल्डर ने अगर लोगों को समस्याओं का समाधान नहीं किया तो फिर असहयोग आंदोलन करेंगे। बिजली मीटर से मेंटेनेंस शुल्क के साथ-साथ अतिरिक्त धनराशि भी काट ली। जबकि, सभी इसका विरोध कर रहे हैं।
मोहम्मद अरशद, निवासी
कई बार निवासियों से मेंटेनेंस शुल्क जमा करने को कहा गया था, लेकिन किसी ने नहीं किया। उसके बाद ही बिजली मीटर से शुल्क लिया गया है। कुछ लोग सोसायटी के बाकी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण किया जाएगा। ताकि किसी को परेशानी नहीं हो।
सतपाल सिंह, मेंटेनेंस हेड, लोट्स मेंटेनेंस सर्विसेज
मीटर से मेंटेनेंस शुल्क काटने से कई घरों की बत्ती गुल