मयखाने में तब्दील हुई यूपी की ये पुलिस चौकी

एसएसपी के ट्रांसफर की लिस्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर एसएसपी गाजियाबाद के फेसबुक अकाउंट की चैट वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ था कि एक और वीडियो ने खलबली मचा दी। उक्त वीडियो में पुलिसकर्मी चौकी के अंदर शराब के पैग लगाते और मांस बनाने की बात करते नजर आ रहे हैं। एसपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


 

वायरल वीडियो विजयनगर थाने की सेक्टर-9 चौकी का बताया जा रहा है। एक व्यक्ति चोरी-छिपे वीडियो बनाता हुआ चौकी केकमरे में घुसा। वीडियो में चौकी के अंदर पुलिसकर्मी पैग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ वर्दीधारी पुलिसकर्मी दिख रहे हैं तो कुछ सादा कपड़ों में हैं। एक पैग अलमारीनुमा चीज पर रखा दिखाई दे रहा है और पुलिसकर्मी आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान वर्दीधारी पुलिसकर्मी टेबल से पैग उठाकर पीना शुरू कर देता है।

मांस बनाने को लेकर गाली-गलौच
चौकी के बगल वाले कमरे में कुकर पर कुछ पक रहा है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कुकर में मांस बनाने को लेकर गाली-गलौज भी कर रहा है। हालांकि, पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि मशरूम पक रहा है। इस बात कर काफी देर तक बहसबाजी होती है। 2 मिनट 28 सेकेंड की इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस चौकी पूरी तरह मयखाने में तब्दील है और ऐसा वहां होता रहता है।

सोशल मीडिया से एक वीडियो प्राप्त हुई है। उक्त वीडियो सेक्टर-9 पुलिस चौकी की बताई जा रही है। मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. मनीष मिश्र, एसपी सिटी