एक महिला सिपाही की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने का मामला साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। आरोप है कि महिला सिपाही के पति ने विवाद के दौरान यह फोटो महिला थाने में जमा करवाई थी। सुलह होने के बाद पुलिस ने उन्हें फोटो व सीडी वापस कर दी थी, लेकिन महिला थाने के एक सिपाही ने कुछ फोटो निकालकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला सिपाही ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका अपने पति से विवाद हो गया था। उनके पति ने उसकी शिकायत महिला थाने में की थी। इस दौरान उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो व सीडी भी थाने में जमा करवाई थी। करीब एक सप्ताह तक चला विवाद समाप्त हो गया और उसके पति ने शिकायत वापस ले ली। जब शिकायत वापस ली तो थाने से उसकी सभी फोटो व सीडी भी वापस ले ली।
आरोप है कि महिला थाने के जिस सिपाही के पास उसकी शिकायत की फाइल थी उसने कुछ फोटो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। रविवार को उसकी आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सऐप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया पर मिली। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुंडू ने बताया कि मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।