India Auto Expo 2020 (इंडिया ऑटो एक्सपो-2020) में विश्वभर की कंपनियां हैचबैक और छोटी कारों को उतार रही हैं। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी), Tata Motors (टाटा मोटर्स), Hyundai (ह्यूंदै), MG Motor (एमजी मोटर), Kia Motors (किआ मोटर्स) और Great Wall Motors (ग्रेटवाल मोटर्स) समेत कई बड़ी कंपनियों ने मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए इस सेगमेंट की गाड़ियों को उतारने की योजना बनाई है।
मध्यम वर्ग को लुभाने में जुटीं कंपनियां, भारत में सबसे ज्यादा बिकतीं है हैचबैक कारें