आपकी कार कितनी सुरक्षित है। नई कार खरीदते वक्त क्या यह सवाल आपके जहन में आता है? आमतौर पर नई गाड़ी खरीदते वक्त पहला सवाल होता है- ये कार कितना माइलेज देती है? ग्राहक गाड़ी के माइलेज पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। हम आपको बता रहे हैं भारत में किस पैसेंजर व्हीकल्स को कितनी सुरक्षा रेटिंग मिली है। दुनियाभर में कारों के क्रैश टेस्ट के लिए मशहूर Global NCAP ने देश की कई कारों पर क्रैश टेस्ट किए और उसके नतीजे बताए। आइए जानते हैं कि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में भारतीय कारों को कितने स्टार मिले...
Tata Altroz
Tata Altroz पहली मेड इन इंडिया छोटी कार है जिसे Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। Tata Altroz को भी अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं। Tata Altroz को चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 29 पॉइंट मिले हैं