कुलेसरा गांव में परिवार के साथ रहने वाली किशोरी (12) को 6 दिन तक बंधक बनाकर रखने और जबरन रेहड़ी पर काम कराने का मामला सामने आया है। किशोरी का पिता बेटी का फोटो लेकर और लाउडस्पीकर से घोषणा कराकर उसे ढूंढता रहा। बंधक बनाकर रखने की जानकारी मिलने पर पीड़ित माता-पिता उसे लेने पहुंचे तो आरोपी महिला रेशमा ने बेटी को देने से इंकार कर दिया। रेशमा का दावा था कि किशोरी उसे रोती हुई मिली थी। इसलिए अपने पास बेटी की तरह रख लिया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किशोरी को मुक्त कराकर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया और आरोपी रेशमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। किशोरी को जिस जगह से मुक्त कराया गया वह उसके घर से करीब 2.5 किमी दूर है।
मूलरूप से अलीगढ़ निवासी मनवीर कुलेसरा गांव में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। पेंटिंग करने वाले मनवीर के तीन बेटे और 12 साल की बेटी है। मनवीर ने बताया कि 22 जनवरी को उनकी बेटी अचानक लापता हो गई। उन्हें उसे खूब ढूंढा लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। आसपास के इलाके में लाउडस्पीकर से बेटी के लापता होने का एनाउंस कराया। इसके अलावा दो सौ से अधिक पासपोर्ट साइट फोटो बनवाकर लोगों को बांटे। इसी बीच 28 जनवरी को उन्हें किसी ने सूचना दी कि उनकी बेटी को हल्द्वोनी गांव के पास एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया है। जब मनवीर वहां पहुंचे तो बेटी नहीं मिली, पड़ताल करने पर पता चला कि मकान में रेशमा नामक महिला परिवार के साथ रहती है। रेेशमा हबीबपुर मोड़ पर रेहड़ी पर चाय बेचती है।
मां को देखते ही रोते हुए लिपट गई बेटी
मनवीर ने बताया कि जब वह हबीबपुर मोड़ पर पहुंचे तो उनकी बेटी चाय की रेहड़ी पर बैठी दिखाई दी। जैसे ही बेटी की नजर मां पर पड़ी तो वह रोते हुए लिपट गई। तभी चाय बेचने वाली रेशमा नाम की महिला वहां पहुंची और बेटी को पकड़कर उसने खींच लिया। जब मनवीर और उसकी पत्नी ने उसे अपनी बेटी बताकर विरोध किया तो रेशमा लड़ने को तैयार हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने बच्ची को मुक्त कराया। वहीं, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि आरोपी का दावा है कि लड़की को रोता हुआ देखकर अपनी बेटियों की तरह रखा था। लेकिन महिला ने उसे उसके घर तक पहुंचाने का प्रयास नहीं किया और न ही इसकी सूचना पुलिस को दी। - अनिता चौहान, ईकोटेक-3 थाना प्रभारी
किशोरी को बंधक बनाकर रेहड़ी पर करा रही थी काम, महिला गिरफ्तार