जिला पंचायत ने लगाई 52 करोड़ के विकास कार्य पर मुहर
सोमवार को जिला पंचायत सभागार गाजियाबाद में आयोजित बैठक में जिला पंचायत ने 52 करोड़ के विकास कार्यो पर अपनी मोहर लगा दी है। जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, सीडीओ गाजियाबाद, अपर मुख्य अधिकारी, जिपं सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान रचनात्मक माहौल में हुए बैठक में सभी ने एक स्वर में गाजियाबाद के गांव देहात के सर्वांगीण विकास के लिए रखें गए प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी। इस दौरान शकलपुरा में तोरण द्वार निर्माण एवं शहीद सैनिक की मूर्ति स्थापना, निवाड़ी में जिला पंचायत की दुकानों की मरम्मत, पुस्तकालय भवन और जिपं के आवासीय भवनों की मरम्मत एवं सितंबर में 

राज्य वित्त आयोग के मद से कराए जाने वाले पारित 2019-20 की कार्य योजना का पुनरीक्षण भी किया गया।

जिपं अध्यक्ष ने कहा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर चलेगी जिपं, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा लोनी पर दिया जाए विशेष ध्यानः

जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी ने बोर्ड बैठक के बाद कहा कि जिपं सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर बिना भेदभाव के सभी विकास कार्यो को संपंन्न करवाएगी। प्रस्ताव में सभी जनप्रतिनिधियों के विकास कार्यो को वरीयता दी जाएगी । जिला गाजियाबाद के गांव और देहातों के विकास के लिए जिपं प्रतिबद्ध है और हमने पिछले वर्षो में यह कर दिखाया है। मैं माननीय सदस्यगण और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी का आभार प्रकट करती हूं कि आज की बैठक बहुत ही रचनात्मक एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपंन्न हुई। 

वहीं बोर्ड बैठक के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव और देहात के विकास का रास्ता जिला पंचायत से होकर गुजरता है और हमें खुशी है कि आज की बैठक बहुत ही रचनात्क माहौल मे संपंन्न हुई है सभी सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव और सुझाव दिए जिसे स्वीकृत किया गया। 52 करोड़ के विकास कार्य में प्रदेश  के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नीति और मंशा की झलक है जिसके अनुसार गांव देहात को भी विकास के मामलें में शहरों के समकक्ष लाया जाए। आज गाजियाबाद जिपं ने विकास के क्षेत्र में स्वंय को साबित किया है। मैंने लोनी विधानसभा के गांव-देहातों के सर्वांगिण विकास से जुड़े प्रस्ताव जिला पंचायत को सौंपे है जिसमें लोनी को विकास मे वरीयता दिए जाने की बात कही गई है क्योंकि पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा लोनी देहात को विकास से कोसों दूर रखा गया। मेरी बात को सहर्ष स्वीकार किया गया है, लोनी को विकास कार्यों में वरीयता दी जाएगी। आने वाले समय में लोनी-देहात के गांव विकास के मामलें में  शहरों के समकक्ष होंगे। सभी विकास कार्य नियत और तय समय पर हो इसके लिए शासन से बेहतर समन्वय एवं लगातार सभी विकास कार्यो की निगरानी की जाएगी जिससे कोई भी क्षेत्र विकास के दौड़ में पिछड़ न जाएं