अमनपुरा क्षेत्र में झगड़ा सुलझाने गए पुलिसकर्मी की आंखों में मां-बेटी ने मिर्च स्प्रे डाल दिया। मां-बेटी पड़ोसियों द्वारा उनके खिलाफ दिए गए बयान से खफा थीं। पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्च पाउडर डालने से पहले मां-बेटी ने पड़ोसियों से झगड़ा कर दो युवतियों की आंखों में भी मिर्च स्प्रे कर दिया था। पुलिसकर्मी समेत दोनों युवतियों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें उपचार दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, अमनपुरा निवासी संजय कौल का अपनी पत्नी ममता कौल से तलाक हो गया था। उन्होंने हिमाचल प्रदेश निवासी उर्मिला से दूसरी शादी कर ली। दोनों फिलहाल काफी लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में रह रहे हैं।
इस दौरान ममता कौल व उसकी बेटी ने संजय कौल व उर्मिला के मकान का ताला तोड़कर अपना सामान रख दिया। उन्हें मकान पर कब्जे की जानकारी उस समय मिली जब उर्मिला ने मोहित सोनी नामक व्यक्ति के जरिए अपना मकान किराए पर देना चाहा। मोहित ने उन्हें मकान पर ममता कौल का कब्जा होने की जानकारी दी। उर्मिला के कहने पर जब मोहित ने ममता से इस संबंध में बात की तो दोनों में झगड़ा हो गया। मोहित से सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत पर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस संबंध में मकान के आसपास रहने वाले लोगों के बयान लिए। उप निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि पड़ोसियों ने ममता कौल और उसकी बेटी के खिलाफ बयान दिए। ममता व उसकी बेटी इससे खफा होकर पड़ोसियों से झगड़ा करने पहुंच गई। पड़ोसियों ने झगड़े की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। वहीं, ममता ने भी महिला हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दिया। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस की राइडर पर सिपाही तकदीर व होम गार्ड मौके पर पहुंचे। इस दौरान ममता व उसकी बेटी ने मिलकर उर्मिला के मकान के पास रहने वाली पलक व अनीता से मारपीट शुरू कर दी। सिपाही तकदीर ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ममता की बेटी ने पलक व अनीता की आंखों में मिर्च स्प्रे कर दिया।
सिपाही ने जब उसे रोकना चाहा तो मां-बेटी ने मिलकर सिपाही की आंखों में भी मिर्च स्प्रे मार दिया और मौके से फरार हो गईं। इस पर होम गार्ड ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस और दुर्गा शक्ति की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी।
सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों मां-बेटी फरार हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पहले भी दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दी गई थी, जिसकी जांच की जा रही है।