शहर में इस समय जाम सबसे बड़ी समस्या है। बाहर से आने वाले लोग भी जाम के कारण गाजियाबाद आने से बचते हैं। इस समस्या के स्थायी हल के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्लान तैयार किया है। उन्होंने शहर में जीटी रोड चौधरी मोड़ से लेकर हापुड़ तिराहा के बीच का जाम खत्म करने की कवायद की है। एसएसपी ने सोमवार को हापुड़ तिराहा का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से भी प्लान मांगा है।
निरीक्षण के दौरान कप्तान ने ठाकुरद्वारा फ्लाइओवर के नीचे लावारिस हालत में खड़े वाहनों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। कहा कि इन वाहनों को पुलिस लाइंस भेजकर सीज करें। इस दौरान कुछ व्यापारी भी पहुंचे, उन्होंने अपनी बात रखने की कोशिश की। कप्तान ने उनसे बात कर सभी व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी तो सामान जब्त होने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। एसएसपी ने कहा सड़क पर खड़े वाहनों का चालान किया जाए। किसी भी हालत में ऐसे वाहनों को छोड़ा न जाए, जो जाम की समस्या पैदा कर रहे हैं। उन्होंने सड़क के दोनों ओर एक-एक दारोगा व सहायक स्टाफ तैनात करने का निर्देश दिया। नया बस अड्डा से चौधरी मोड़ के बीच ई-रिक्शा काफी ज्यादा तादाद में घूमते हैं। बीच सड़क पर रोककर सवारियां उतारते व बैठाते हैं। कप्तान ने ट्रैफिक पुलिस को ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर को किसी भी हालत में जाम मुक्त कराना है। नियम तोड़ने वाले लोगों को भी चिन्हित करें। बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर विशेष नजर रखें। उनके साथ एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह, एएसपी संदीप कुमार मीना, टीआई परमहंस तिवारी और नगर कोतवाल सत्येंद्र प्रकाश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जीटी रोड होगा जाम मुक्त, एसएसपी का मास्टर प्लान तैयार