जीरकपुरः जिस घर में हुई थी करोड़ों की डकैती, उसका मालिक निकला सट्टेबाज, पुलिस ने दबोचा

जिस शख्स के घर में घुसकर लुटेरों ने करोड़ों के आभूषण और लाखों रुपये पर हाथ साफ किया था, वही सट्टेबाज निकला। पुलिस ने उसे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पीरमुछल्ला स्थित विक्टोरिया हाईट्स के फ्लैट नंबर-101/डी के मालिक राकेश वर्मा के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए डेराबस्सी की अदालत में पेश किया।


यहां से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए पटियाला जेल में भेज दिया गया है। जांच अधिकारी सहायक इंस्पेक्टर नायब सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना थी मिली कि कोई व्यक्ति क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने के लिए लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उन्हें लूट रहा है। इस पर पुलिस की एक टीम ने विक्टोरिया हाईट्स सोसाइटी के उक्त में जाकर दबिश दी, जिसमें फ्लैट मालिक राकेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर, राकेश को हिरासत में लेने के बाद जब फ्लैट की तलाशी ली तो पुलिस को फ्लैट से करीब 20 मोबाइल फोन और करीब साढ़े 3 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। दूसरी ओर, आरोपी राकेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए अपने आप को पुलिस अधिकारियों के हवाले कर दिया।