डीएफआरसी के आदेश की कॉपी लेकर अभिभावक शुक्रवार को वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल अपने बच्चों की फीस जमा करने पहुंचे। जहां से अभिभावकों को बैरंग लौटना पड़ा। अभिभावकों का आरोप है कि प्रबंधन ने डीएफआरसी का आदेश मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद अभिभावक सिटी मजिस्ट्रेट के पास शिकायत लेकर पहुंचे।
बता दें कि स्कूल और अभिभावकों के बीच डीएफआरसी द्वारा तय फीस जमा करने की लड़ाई चल रही है। स्कूल प्रबंधन ने पूर्व में भी डीएफआसी द्वारा निर्धारित फीस जमा करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद छह जनवरी सोमवार को एडीएम फाइनेंस ने डीएफआरसी की बैठक बुलाई थी। बैठक में अभिभावकों ने अपनी समस्या उठाई। इस पर जिला प्रशासन ने कक्षा एक से 12 तक की अलग-अलग फीस निर्धारित कर दी। इस आदेश की कॉपी स्कूल प्रबंधन को भी भेजी। अभिभावकों का कहना है कि शुक्रवार को वह लोग डीएफआरसी के आदेश की कॉपी लेकर ही स्कूल पहुंचे थे, ताकि बच्चों की फीस जमा कर दी जाए। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस लेने से इंकार कर दिया और मैनेजमेंट से बात करने की बात कही। इसके बाद अभिभावक निर्धारित फ़ीस के आदेश के अनुपालन कराने के लिए एडीएम फाइनेंस और डीआईओएस से मिलने पहुंचे। एडीएम से मुलाकात न होने पर अभिभावकों ने अपनी समस्या सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष रखी। अभिभावकों के सामने ही सिटी मजिस्ट्रेट ने डीआईओएस से बात कर इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करने को कहा। वहीं, दूसरी ओर
आदेश की कॉपी स्कूल को मेल के जरिए मिली है। वह लोग मैनेजमेंट के साथ अभी बात कर रहे हैं। मंगलवार को ही स्कूल प्रबंधन कुछ कह पाएगा कि वह यह फीस जमा करेगा या नहीं। - मंजू राणा, प्रिंसिपल, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल
कैब्रिज ने ट्रांसपोर्ट सुविधा बंद करने की दी चेतावनी
साहिबाबाद। इंदिरापुरम स्थित कैंब्रिज स्कूल और स्कूल अभिभावक संघ के बीच फीस को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को स्कूल की तरफ से अभिभावकों को पत्र के जरिए 15 जनवरी तक फीस जमा नहीं करने पर ट्रांसपोर्ट फैसेलिटी बंद करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही डीआईओएस की ओर से नोटिस जारी कर 13 जनवरी तक जवाब मांगा गया है। फीस जमा न करने पर चार छात्रों का नाम काट दिया गया है। अब स्कूल प्रबंधन की तरफ से कुछ अभिभावकों को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि अगर 15 जनवरी तक फीस जमा नहीं की गई तो छात्रों की ट्रांसपोर्ट सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचना दी। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 13 जनवरी को मीटिंग के लिए बुलाई है। इस दौरान अभिभावक संघ के सदस्य भी मौजूद रहेंगे और बैठक में अपनी बात रखेंगे। वहीं शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल पहुंचे जिन्हें आराम से स्कूल में एंट्री दी गई लेकिन इसके बाद उन्हें हर रोज की तरह एक्टिविटी क्लास से बाहर रखा गया।
जयपुरिया ने फीस लेने से किया मना, लौटे अभिभावक