26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उत्साह तो पूरे देश में था लेकिन राजपथ पर सेना के शौर्य को देखने के लिए पहुंचे लोगों के बीच उमंग कुछ अलग ही नजर आता है। हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस की परेड को देखने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ ही बहुत सारे नेता, मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद थे। पर, इस बार की परेड इसलिए भी खास थी क्योंकि इस बार पुरुषों की सेना की टुकड़ी की अगुवाई महिला कैप्टन तानिया शेरगिल कर रहीं थीं। इसके साथ ही इस बार राजपथ पर महिला सैनिकों के हैरतअंगेज कारनामे भी नजर आए। चलिए देखें तस्वीरों में सीआरपीएफ की महिला बाइकरों के कारनामे।
जांबाज महिलाओं ने राजपथ पर दिखाया अपना शौर्य, बाइक पर करतब की कुछ शानदार तस्वीरें