IRCTC का नेपाल टूर पैकेज, महज इतने रुपये में करें 10 दिन की यात्रा

नेपाल- पहाड़ों की गोद में बसा एक ऐसा देश, जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। यहां की कला, संस्कृति और परंपराओं को जानना आपके लिए अनोखा अनुभव हो सकता है। दरअसल, घुमक्कड़ होने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि आप अपने देश और दुनिया के अन्य देशों के तमाम रंग, रूप से परिचित होते हैं। आप ही सोचिए न, किसी नए देश जाकर अनजान लोगों से बातें करना, वहां की संस्कृति को समझना, वहां के खान-पान को चखना, उनकी विविध कलाओं के बारे में जानना, ये कितना जबरदस्त अनुभव होगा। 


दरअसल, भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम यानी कि आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में तहत आपको एसी ट्रेन में नेपाल की सैर करने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस टूर के दौरान आप नेपाल के कई धार्मिक और खूबसूरत प्राकृतिक साइटों की यात्रा कर पाएंगे।