Hero Pleasure Plus 110 FI BS6 स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेगा 10 फीसदी ज्यादा माइलेज

Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारत में अपना पहला BS6 मानकों वाला स्कूटर Pleasure Plus 110 FI लॉन्च कर दिया। ये स्कूटर दो वेरिएंट - स्टील व्हीलस और अलॉय व्हील्स में उपलब्ध है। इनकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 54,800 रुपए और 56,800 रुपये है। कंपनी ने स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। हीरो ने अपने वाहनों को पिछले साल से ही BS4 से BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक बदलना शुरू कर दिया था। कंपनी ने बीते साल 2019 में BS6 मानकों वाली दो मोटरसाइकल  HF Deluxe BS-VI और Splendor iSmart लॉन्च की थी।