घर में ही मौजूद है बालतोड़ का इलाज, इन पांच नुस्खों से पाएं चुटकियों में राहत

बालतोड़- एक ऐसी समस्या, जो फुंसी से फोड़ा बन जाती है और इतनी तकलीफ देती है कि कई बार दर्द असहनीय हो जाता है। शरीर के किसी हिस्से का एक भी बाल जड़ से टूट जाता है तो वहां पहले एक गांठ बन जाता है। यह पहले एक फुंसी होता है, जिसमें कि धीरे-धीरे पस(मवाद) भरने लगता है और फिर यह बड़े जख्म में तब्दील हो जाता है। 


बालतोड़ होना आम है, जोकि बहुत ही दर्दनाक होता है। असहयनीय दर्द के कारण शरीर में बैचेनी होती रहती है। एलोपैथी में दवाएं खाकर भी कभी-कभी राहत नहीं मिलती। लेकिन आपके घर में ही इसके कई ऐसे उपाय हैं, जिनके जरिए चुटकियों में राहत मिल जाती है। आइए, जानते हैं इन जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।