घर के बाहर किसान की गोली मारकर हत्या

नगर क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरा निवासी किसान की मंगलवार की रात घर के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर कोतवाल सूरज सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ गोपाल चौधरी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ईश्वर लोधी (56) पुत्र रोशनलाल खेती कर जीवन यापन करते थे। पुत्र प्रदीप ने बताया कि मंगलवार की रात वह परिवार के साथ मकान की ऊपरी मंजिल में टीवी देख रहा था और पिता मकान के निचले हिस्से में बैठक में उसके बड़े भाई के दो बेटों के साथ सोए थे। बताया कि रात करीब 10 बजे उसके पिता ने घर के बाहर से जोर की आवाज लगाई। पिता की आवाज सुनकर वह तुरंत नीचे आया तो देखा कि पिता के सीने में गोली लगी थी। वह केवल इतना ही बता पाए कि उन्हें गोली मार दी। पिता को उपचार के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गोली का केस होने के कारण निजी चिकित्सक के उपचार करने में असमर्थता जताई। इस पर उसने सीएचसी सिकंदराबाद में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाल सूरज सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है।