गौरव की हत्या के बाद पड़ोसी जिलों में घूमता रहा ‘मिर्ची गैंग’

जिले में रजिस्टर्ड डी-112 गैंग ‘मिर्ची गैंग’ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना हुआ है। गत 6 जनवरी की रात को ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या में हाथ होने की बात सामने आने पर गैंग की दहशत और बढ़ गई। हैरत की बात यह है कि गैंग के बदमाश वारदात के बाद नोएडा के आस-पास जिलों में ही घूमते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। इस बात की पुष्टि रविवार रात गैंग के बदमाश उमेश के साथ हुई हापुड़ पुलिस की मुठभेड़ ने कर दी है।
गौरतलब है कि मसूरी थानाक्षेत्र के काजीपुर का रहने वाला आशू उर्फ प्रवीण उर्फ धर्मेंद्र मिर्ची गैंग का सरगना है। उक्त गैंग मेरठ व बरेली जोन में सक्रिय होकर लूट-हत्या की वारदात कर रहा है। पुलिस की मानें तो गिरोह में 88 बदमाश शामिल हैं, जिनमें से 45 पर मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा व अलीगढ़ में इनाम घोषित है। गिरोह में कुछ कम उम्र के लड़के भी हैं। आशू की पत्नी गैंग को मदद करने के साजो-सामान मुहैया करती है। पुलिस के मुताबिक डेढ़ लाख के इनामी आशू जाट वारदात के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता। वह केवल अपने सहयोगियों के मोबाइल से ही बात करता है।
कार लूटकर वारदात करता है गिरोह
पुलिस की मानें तो पूर्व म मिर्ची गैंग लूटपाट करने के लिए मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करता था। 2018 में आशू गिरफ्तार हुआ और छह माह बाद जमानत से छूटा। इस बार उसने तरीका बदल लिया। अब गिरोह राहगीरों के वाहन लूटकर लोगों, दुकानो, पेट्रोल पंपों को लूटने में इस्तेमाल करता है। लूट के वाहन से दो-चार वारदात करने के बाद गिरोह वाहन को लावारिस छोड़ देता है।
इनसेट ....
गौरव की हत्या के बाद ईर्द-गिर्द जिलों में घूमते रहे बदमाश
6 जनवरी की रात को गौरव चंदेल की हत्या कर बदमाशों ने सेल्टोस कार लूटी। उसी कार से 14 जनवरी की रात को चिराग की टियागो कार लूटी। दोनों कार मसूरी थानाक्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में खड़ी मिल गई थीं। बदमाश वारदात के बाद आसपास फटकते रहे. लेकिन पुलिस को पता तक नहीं लग सका।
इनसेट ...
रिमांड बनवाएगी कविनगर पुलिस
हापुड़ पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी उमेश गोली लगने से घायल हुआ है। वह मिर्ची गैंग का सदस्य है। कविनगर एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि मिर्ची गैंग के बदमाशों ने 14 जनवरी की रात को थानाक्षेत्र से टियागो कार लूटी थी। वह मसूरी क्षेत्र में खड़ी मिल गई थी। उमेश का रिमांड तैयार कराकर बाकी बदमाशों की तलाश की जाएगी।
--------
जिले में रजिस्टर्ड गैंग के सदस्य
- दिनेश उर्फ पिंटू उर्फ मिर्ची उर्फ बॉबी निवासी काजीपुरा : कविनगर, मसूरी व हाफिजपुर थाने में 9 लूट, चोरी, जानलेवा हमले के 9 मुकदमे दर्ज।
- अंकुर शर्मा उर्फ पिंटू निवासी ज्ञानपुरा थाना भावनपुर मेरठ : कविनगर, मसूरी व हाफिजपुर में 9 मुकदमे दर्ज
- विकास निवासी काजीपुरा थाना मसूरी : कविनगर व हाफिजपुर में 3 मुकदमे दर्ज।
- दीपक निवासी काजीपुर : कविनगर व हाफिजपुर में 7 मुकदमे दर्ज।
- हरेंद्र निवासी तिवड़ा थाना बीबीनगर बुलंदशहर : कविनगर थाने में 4 मुकदमे दर्ज
- प्रवीण उर्फ आशू निवासी काजीपुरा : कविनगर थाने में चार मुकदमे दर्ज
--------
गैंग की अब तक की बड़ी वारदातें
17 अप्रैल 2019 : मिर्ची गैंग ने पहले नोएडा से एक मारुति ब्रेजा कार लूटी और फिर गाजियाबाद में दो दुकान लूटीं। इसी वाहन से 23 अप्रैल को गजरौला में पेट्रोल पंप भी लूटा।
25 अप्रैल 2019 : गाजियाबाद में मिर्ची गैंग ने कलेक्शन एजेंट से 14 लाख रुपये लूट लिए। गाजियाबाद पुलिस ने गैंग के नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया।
24 जून 2019 : ग्रेटर नोएडा में मिर्ची गैंग के पांच सदस्यों की पुलिस से मुठभेड़। एक सिपाही व गैंग का एक बदमाश घायल हुआ। गैंग पेट्रोल पंप मालिक को लूटने व हत्या करने की योजना बना रहे थे।
9 सितंबर 2019 : हापुड़ में मिर्ची गैंग के सदस्यों ने बीजेपी नेता राकेश शर्मा की हत्या कर दी।
13 अक्टूबर 2019 : हापुड़ में आशू जाट के नेतृत्व में मिर्ची गैंग के सदस्यों की हापुड़ पुलिस से मुठभेड़। दो बदमाश को गोली लगी, लेकिन आशू फरार हो गया। आशू डकैती डालने जा रहे था।
6 जनवरी 2020 : ग्रेटर नोएडा में मिर्ची गैंग के सदस्यों ने गौरव चंदेल की हत्या कर कार, मोबाइल व लैपटॉप लूटा।