एसएसपी को प्रधानों के नाम नहीं बता पाए हल्के के दरोगा

एसएसपी के निरीक्षण में दरोगा अपने क्षेत्र के प्रधान व पूर्व प्रधान, शस्त्रधारक और कोटेदार का नाम तक नहीं बता पाए। इस पर एसएसपी ने नाराजगी जताई। इस दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। ड्यूटी से गायब कर्मचारियों के खिलाफ थाना प्रभारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। एसएसपी ने पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए ट्रायल दे दिया है।
शनिवार रात एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुरादनगर और मोदीनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। थानों के मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए तमाम अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीट पुलिसिंग को सुधारने और बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए। कार्यालय का भ्रमण कर दस्तावेजों के रखरखाव को देखा वहां व्याप्त खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर नाराजगी जताई। यहां पर अव्यवस्थाएं देखी गई हैं। उन्होंने कहा कि जो थानास्तर पर मुख्य काम होता है। मुकदमों की प्राथमिकी दर्ज करने का उसके बारे में बताया गया। अगर कोई भी तहरीर मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज की जाए। क्षेत्र के अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की पूरी जानकारी रखें। जुआ, नकली शराब समेत क्षेत्र में अन्य ऐसी जानकारियों को बीट सूचना लिखवाएं। एनसीआर का निस्तारण 24 घंटे में करेंगे। थाना मालखाना के संबंध में भी निरीक्षण के दौरान माल के निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चौकी प्रभारी पर भड़के
मोदीनगर की बस अड्डा चौकी प्रभारी सर्वेश यादव कप्तान के सवालों का जवाब सही से नहीं दे सके। इस पर कप्तान ने उन्हें चेतावनी दी। वहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों को अधूरे पड़े रजिस्टरों को पूरा करने का निर्देश दिए। इसके बाद मुरादनगर थाने पहुंचे कप्तान ने औचक निरीक्षण के दौरान समस्त चौकी प्रभारियों से उनके ग्राम प्रधान के बारे में जाना।
एसएसपी का ट्रायल शुरू
एसएसपी ने जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए ट्रायल शुरू कर दिया है। उन्होंने शनिवार रात मोदीगनर और मुरादनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। इसके बारे में किसी को भनक तक नहीं लगने दी। उनकी गाड़ी सीधे थाने के बाहर रुकी। एसएसपी अंदर पहुंचे और सभी से जानकारी शुरू कर दी। थाने में मौजूद कर्मचारी भी हैरान रह गए। वह तुरंत व्यवस्था को सुधारने में लग गए। एसएसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें। लोगों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान कराएंगे। बता दें कि पहले दिन चार्ज संभालते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा था कि अब पुलिस रोड पर दिखाई देगी थानों में नहीं।