एसएसपी गाजियाबाद का फेसबुक मैसेंजर हैक, मांगे जा रहे रुपये

गाजियाबाद में तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों की खून-पसीने की कमाई ऐंठने वाले जालसाजों का एक और कारनामा सामने आया है। हैरत की बात यह है कि इस बार जालसाजों ने एसएसपी गाजियाबाद केफेसबुक मैसेंजर का अकाउंट हैक कर लिया और फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों से मदद के नाम पर रुपयों की मांग की। चैट के स्क्रीनशॉट वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।


 

एसएसपी गाजियाबाद के नाम से फेसबुक पर अकाउंट बना हुआ है। बृहस्पतिवार को पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उक्त फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर से लोगों से रुपयों की मदद मांगने की चैट वायरल हो गई। मैसेज पर गौर करें तो फ्रेंडलिस्ट में शामिल एक व्यक्ति से एसएसपी द्वारा 20 हजार रुपये की मदद मांगी जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि उक्त मैसेज में रुपये गूगल-पे के जरिये मांगे जा रहे हैं। उसमें एसएसपी द्वारा 12 तारीख को रकम वापस करने की बात भी कही जा रही है।

पुराना है अकाउंट, लगी है एचएन सिंह की फोटो
उक्त फेसबुक अकाउंट कई साल पहले क्रिएट किया गया था। सबसे पहली पोस्ट 12 अक्टूबर 2014 को डाली गई है। इसके बाद सीधे 2016 में 7 जून को दूसरी पोस्ट डाली गई है। फेसबुक पर सर्च करने पर प्रोफाइल पिक्चर में आईपीएस एचएन सिंह की फोटो लगी हुई है। जबकि उनके बाद से जिले के तीन कप्तान बदल चुके हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि उक्त फेसबुक आईडी काफी पहले बनाई गई थी।

एसएसपी ने बैठाई जांच
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि उक्त फेसबुक अकाउंट पूर्व एसएसपी एचएन सिंह की फोटो लगी है। उन्होंने इस आईडी का भी इस्तेमाल नहीं किया। साथ ही कभी फेसबुक पर कोई आईडी नहीं बनाई। उनका यह भी कहना है कि उक्त वायरल चैट पुराना भी हो सकता है। बहरहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

एसएसपी होने के बाद आपको ऐसे पैसे लेने पड़ रहे हैं?
एसएसपी गाजियाबाद नाम के फेसबुक मैसेंजर से एक व्यक्ति द्वारा की गई चैट में 20 हजार रुपये मांगे गए है। उक्त व्यक्ति को हैरत होती है। वह पूछ रहा है कि सर क्या बात। एसएसपी होने के बाद आपको ऐसे पैसा लेना पड़ रहा है? सब ठीक है?