एंजिल मॉल के मालिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट

 कौशांबी स्थित एंजिल मॉल के मालिक द्वारा दिया गया चेक बाउंस होने पर नगर निगम की अर्जी पर अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। आरोप है कि मॉल के मालिक ने नगर निगम को टैक्स के रूप में 53.33 लाख 416 रुपये के चेक दिए थे, लेकिन चेक बाउंस हो गया था।
नगर निगम के अधिवक्ता भूपेंद्र त्यागी ने बताया कि कौशांबी में एंजिल मॉल है। मॉल पर नगर निगम का वर्ष 2017-18 का टैक्स 53.33 लाख 416 रुपये था। मॉल के मालिक पंकज जैन ने टैक्स के रूप में 12 चेक दिए थे। दिए गए सभी चेक बाउंस हो गए। नगर निगम ने चेक बाउंस होने पर कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायिक अधिकारी कोर्ट संख्या दो की कोर्ट में चली। कोर्ट ने सुनवाई के बाद एंजिल मॉल के मालिक पंकज जैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।