एकतरफा प्यार में पागल बहन के देवर ने अस्पताल जा रही ट्रेनी नर्स का बीच सड़क चाकू से गला रेत दिया। शुक्रवार को कविनगर थानाक्षेत्र के संजयनगर में दिनदहाड़े हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई। राहगीर ने लहूलुहान हुई युवती को पास केअस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। वहीं, घटना के दौरान गश्त कर रही पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोचकर चाकू बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक नर्स का दूसरी जगह रिश्ता तय होने से नाराज होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।मूलरूप से बागपत के बालैनी निवासी गुड्डी (26) पुत्र राकेश संजयनगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (नर्स) की ट्रेनिंग कर रही है। वह संजयनगर एच-ब्लॉक निवासी अंकुर शर्मा के मकान में शामली निवासी अंजलि व मुजफ्फरनगर निवासी राखी के साथ किराए पर रहती है।
पुलिस के मुताबिक, गुड्डी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे दोनों रूममेट के साथ ट्रेनिंग क्लास के लिए अस्पताल जा रही थी। धीरे चलने की वजह से गुड्डी दोनों रूममेट से पीछे चल रही थी। अग्रसेन भवन के पास गुड्डी की बहन के देवर सचिन निवासी जानी, मेरठ ने गुड्डी को रोक लिया और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर सचिन ने चाकू निकाला और गुड्डी का गला रेत दिया।
शोर सुनकर राहगीर दौड़ पड़े, लेकिन सचिन वहीं खड़ा रहा। राहगीर अवधेश मिश्र ने आननफानन में गुड्डी को बाइक पर बैठाकर संजयनगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, गला गहराई से कटा है, लिहाजा डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा। खून ज्यादा बह जाने से उसकी हालत गंभीर बनी है।