एक ट्रक के पीछे लिखा था 'छोटा परिवार सुखी परिवार

एक ट्रक के पीछे लिखा था
'छोटा परिवार सुखी परिवार'
और सबसे नीचे लिखा था
अब्दुल, जोया, सलमान, जुबेर, सलीम, आयशा, शोएब, वसीम, शहजाद, दीया, मसरूफ के अब्बा की गड्डी...!
----
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
------
कानपूर के भैय्या को पासपोर्ट फार्म भरने के लिये दिया
उसने भरा
प्रश्न : Enter your Name
Bhaiya: Gajendra Tiwari
प्रश्न : Provide your PAN Details
भैय्या : 120/300 बाबा जर्दा , बनारसी पता , हल्का चूना, डबल कत्था, नवरत्न किमाम , कच्ची पक्की सुपारी, लोंग - इलायची और तनिक हरी पत्ति .